पीएम मोदी विदेश यात्रा के दौरान नहीं होने देते जनता के पैसों का अनावश्यक दुरूप्रयोग

विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाइट के बीच में रुकने पर (तकनीकी हॉल्ट) होटल बुक नहीं कराया जाता है, बल्कि वे एयरपोर्ट लाउंज में ही आराम कर लेते हैं. इससे पहले प्रोटोकॉल के अनुसार तकनीकी हॉल्ट के दौरान प्रधानमंत्री के रुकने के लिए होटल बुक ​कराया जाता था.

केंद्र सरकार पर सोनिया गाँधी का हमला, कहा- महारष्ट्र में विफल हुए मोदी-शाह के शर्मनाक प्रयास

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी अपनी लंबी विदेश यात्रा के दौरान अन्य गणमान्यों के लिए कड़े मानदंड को स्थापित कर रहे हैं. इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चर्चा के दौरान दी. बता दे कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने आज तक किसी भी देश में तकनीकी हॉल्ट के दौरान अपने लिए होटल बुक कराने के निर्देश नहीं दिए. वे एयरपोर्ट पर ही रुकते हैं, वहां नहाते हैं और विमान में ईधन भरने के बाद निकल जाते हैं.

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण पर संजय राउत ने सामना में लिखा, 'महाराष्ट्र धर्म की सरकार'

अपने बयान में शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने साथ विदेश दौरे पर जाने वाले स्टाफ को भी 20 फीसदी तक कम किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के स्टाफ के लिए पहले अलग वाहनों का इंतजाम किया जाता था, लेकिन पीएम मोदी ने इसमें बदलाव कराया है. लंबी दूरी की हवाई यात्रा के दौरान जब विमान ईधन भरवाने या तकनीकी जांच के लिए कहीं रुकता है तब उसे तकनीकी हॉल्ट का नाम दिया जाता है. 

राहुल गाँधी बोले- साध्वी प्रज्ञा का बयान भाजपा और आरएसएस के दिल की बात

परिवार वालों के डर से प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, युवती गंभीर

West Bengal By-polls results: भाजपा का शानदार प्रदर्शन, तीन के मुकाबले दो सीटों पर बढ़त

Related News