बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कुछ ऐसा!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के प्रारंभ से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में संसद का आज से प्रारंभ होने जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का उद्बोधन होगा। सभी दल सामूहिक रूप से जनता से भागीदारी करे सत्र का सर्वाधिक उपयोग हो इसका प्रयास किया जाए।

आज एक नई परंपरा का प्रारंभ हो रहा है। बजट करीब एक माह पूर्व आ रहा है। साथ ही आम बजट के साथ रेल बजट जोड़ दिया गया है। आने वाले दिनों में इसका लाभ जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट सत्र सभी की अपेक्षाओं के अनुसार हो और इसमें अच्छी चर्चा हो इसकी उम्मीद है।

बजट में कई विषयों पर संवाद होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के साथ सामूहिक चर्चा हुई है इसका उपयोग जनहित के लिए हो और संसद में सार्थक चर्चा हो व बजट पर बारीकी से चर्चा हो यही इस अवसर पर कामना है।

रेल टिकट पर छूट के लिए मिल सकती है आधार को मंजूरी

बजट 2017 : होटल में खाना, हवाई यात्रा और फोन हो सकते हैं महंगे

बजट से पहले दालों के दाम गिरे, 20 -30 रुपए हुई सस्ती

 

 

 

 

Related News