'वो कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा मोदी तेरा कमल खिलेगा..', विपक्ष पर बरसे PM

शिलॉन्ग: मेघालय में 26 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलॉन्ग पहुंचे हैं और यहाँ एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने यहाँ एक रोड शो भी निकाला। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है... आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद... मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि, 'इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका... गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है।' इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ लोग, जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।' 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई... आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया। इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है... यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज Family First की बजाए People First वाली सरकार चाहता है इसलिए आज 'कमल का फूल' मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।' 

नागालैंड के मंत्री के मुरीद हुए पीएम मोदी, बोले- मैं खुद भी उनके वीडियो देखता हूँ..

CM शिवराज ने दी महिलाओं को घर पर 'लट्ठ रखने' की सलाह, जानिए क्यों?

'AAP में घुट रहा था दम..', केजरीवाल की पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भाजपा में शामिल हुए पवन सहरावत

 

Related News