पीएम मोदी मैंगलोर से लक्ष्‍यद्वीप के लिए रवाना

कर्नाटक: चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे। मैंगलोर से पीएम मोदी लक्ष्‍यद्वीप के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री इस दौरान अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री इसके साथ ही मछुआरों एवं किसानों के प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ने इन क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई थी।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान क्षेत्र के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कुछ लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे। आप को बता दे कि नवंबर के आखिर और दिसम्बर के आरंभ में चक्रवाती तूफान 'ओखी' ने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई थी। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यहां आकर मछुआरों से मुलाकात की थी।

गुजरात में जारी रहा भाजपा का विजय रथ

गुजरात और हिमाचल में चला मोदी मैजिक

परफॉर्म करो देश रिफॉर्म हो रहा है- पीएम मोदी

 

 

Related News