अहम मुद्दों पर चीन से बातचीत कर पीएम लौट रहे है वतन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन दौरे का आज अंतिम दिन है और कुछ अंतिम पलों के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होने वाले है. पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के पास वॉक के दौरान ही बातचीत की. दोनों नेताओं ने चाय पर चर्चा की . इस दौरान पीएम ने चाय की केतली हाथ में उठा कर देखने लगे और उन्होंने चाय सर्व करने की एक्टिंग करते हुये कुछ कहा भी. ईस्ट लेक में ही दोनों नेताओं ने नौका विहार भी क‍िया. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच हलके फुल्के अंदाज में कई मुद्दों पर बात हुई. यात्रा अनौपचारिक है. इस दौरान पीएम मोदी को चीन की परंपरा और संस्कृति से अवगत करवाया गया. चीनी सभ्यता और बौद्ध धर्म से जुड़े स्थलों का दौरा करते हुए पीएम मोदी ने चीनी संगीत का आनंद भी लिया.   

इस विषयो पर हुई चर्चा -

-आतंकवाद को लेकर दोनों देश एक स्वर हुए की आलोचना  -संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर  -व्यापार संतुलन पर विचार  -सीमावर्ती मुद्दों पर बात  -पर्यटन, संस्कृति, ग्लोबल वॉर्मिंग, द्विपक्षीय संबंधों, रणनीतिक और दीर्घकालिक साझेदारी को लेकर दोनों नेताओं ने विचार साँझा किये.

मोदी लांच के बाद भारत लौटेंगे. इस यात्रा के बाद भारत चीन के बीच बढ़ती दुरी के कम होने के आसार है. 

 

पीएम की यात्रा पर चीन ने जारी की विशेष रिपोर्ट

पीएम मोदी का जिनपिंग को ख़ास तोहफा

पीएम मोदी के चीन पहुंचने से पहले ही नीरव फरार हुआ

 

Related News