स्किन के लिए फायदेमंद है आलूबुखारा

चेहरे पर लगातार केमिकल युक्त कास्मेटिक्स के इस्तेमाल से चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है. पर आप कुछ आसान तरीको से अपनी त्वचा की खोई हुई चमक को वापस ला सकती हैं. और इन उपायों के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते इसलिए आप बिना डरे इनका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकती है.

1-चेहरे से झाइया या मुंहासे की समस्या होने पर तुलसी की पत्तियों को पीसकर अपने चेहरे पर लगाएं. अगर आप तुलसी की पत्तियों के फेस पैक को लगातार एक हफ्ते तक इस्तेमाल करेगी तो चेहरे से पिम्पल्स और झाइयो की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके अलावा स्किन पर तुलसी के पत्तों के साथ पकाया हुआ तिल का तेल लगाने से त्वचा संबंधी रोग नही होते है.

2-अगर आँखों के नीचे डार्क सर्किल्स आ गए है तो आलूबुखारे को पीस कर उसका लेप आंखों के नीचे लगाएं, कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स जायेगे. इसके अलावा इसका गूदा चेहरे पर लगाने से स्किन की चमक बरक़रार रहती है .

3-स्किन को अंदर से स्वस्थ और सुन्दर बनाने के लिए गाजर, टमाटर, संतरा और चुकंदर के रस को मिलाकर पिए. रोज पीने से चेहरे के दाग, मुंहासे और झाइयां मिट जाएंगी .

जूड़े में लगाए ये ख़ास हेयर एसेसिरीज

ये कमरबंद बनायेगे आपके लुक को परफेक्

कम हाइट वाली महिलाओ के लिए साड़ी पहनने के कुछ खास टिप्स के

Related News