जूड़े में लगाए ये ख़ास हेयर एसेसिरीज
जूड़े में लगाए ये ख़ास हेयर एसेसिरीज
Share:

बालो में जूड़ा बनाने का फैशन काफी समय से चला आ रहा है. बालो में जूड़ा करने से पूरा लुक चेंज हो जाता है. अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में अपने बालो में जूड़ा बनाती है तो आपका लुक सबसे अलग ही नज़र आता है. आप अपने जूड़े को और ज़्यादा खूबसूरत बनाने के लिए हेयर एसेसरी लगा सकती है.

1-अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए बालो में जूड़ा बना रही है तो इसके लिए हल्की और सिम्पल एसेसरी बेस्ट रहेगी. इसके इस्तेमाल से बाल सैट रहेंगे और लुक भी बढ़िया लगेगी. आप नॉट करने के लिए पैंसिल स्टाइल एसेसरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

2-किसी पार्टी या फंक्शन में जाते वक़्त आप सिंपल हेयरस्टाइल पर हैवी और फैंसी एसेसिरीज का इस्तेमाल करे. इसे बालो पर लगाने से जूड़ा बहुत अच्छा लगेगा. हमेशा अपने ड्रेस से मैचिंग हेयर एसेसिरीज इस्तेमाल करे.

3-अगर आपके बाल बहुत हल्के हैं तो हैवी एसेसिरीज लगाने से जूड़े को हैवी लुक मिलता है. आप चाहे तो बालो में हैयर बैंड भी लगा सकती है. हेयर बंद लगाने से आगे के बाल सिमटे रहते है और यह देखने में सुन्दर लगता है.

लम्बे बालो के लिए इतेमाल करे रीठा

आलू के इतेमाल से दूर करे अपनी डैंड्रफ की परेशानी

लम्बे बालो के लिए बालो पर लगाए करी पत्ते और दूध का हेयर पैक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -