कम हाइट वाली महिलाओ के लिए साड़ी पहनने के कुछ खास टिप्स के
कम हाइट वाली महिलाओ के लिए साड़ी पहनने के कुछ खास टिप्स के
Share:

साड़ी को हमारे देश की महिलाओ की पहचान माना जाता है. ये हर भारतीय महिला की पहली पसंद होती है. पर कभी कभी कुछ महिलाए अपनी हाइट कम होने की वह से साडी पहनने से हिचकिचाती है. क्योंकि साडी में उनकी हाइट और कम लगने लगती है. पर अगर साड़ी को सही तरीके से पहना जाए तो यह कम हाइट वाली महिलाओ पर भी बहुत सुन्दर लगेगी.

आइए जानते है इस बारे में-

1-जिन महिलाओं की हाइट कम है उन्हें कभी भी ऐसी साडी नहीं पहननी चाहिए जिनमे ज़्यादा चौड़े बॉर्डर हो. ज़्यादा चौड़े बॉर्डर वाली साडिया पहनने से हाइट और कम लगने लगती है. कम हाइट वाली महिलाओ को हमेशा पतले गोल्डन, सिल्वर और फ्लोरल प्रिंट वाले बार्डर वाली साडिया ही पहननी चाहिए.

2-छोटे कद की महिलाओ के ब्लैक कलर बेस्ट होता है. ब्लैक कलर में हाइट भी लम्बी लगती है. और मोटापा भी नज़र नहीं आता है.

3-अगर आपकी लम्बाई कम है तो हमेशा इस बात का धयान रखे की जितना हो सकते हलकी साडिया ही पहने. हल्की साड़ियों में शिफॉन की साड़ी अच्छा ऑप्शन होता है. साड़ी को हमेशा नाभि से थोड़ा नीचे से बांधना चाहिए. ऐसा करने से हाइट ज्यादा कम नहीं लगेगी.

4-जिन लेडीज की हाइट कम हो उन्हें कभी भी साड़ी के पल्लू को साड़ी नहीं पहननी चाहिए. खोल कर पल्लू लेने से हाइट भी कम लगती है और साथ में मोटापा भी नज़र आने लगता है.

चेहरे पर लगाए हल्दी और चन्दन का फेस पैक

टैंनिग से निजात पाने के लिए होम मेड फेस पैक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -