अग्निपथ: झूठ की आग में जल रहा बिहार, छात्रों को कैसे मिलकर भड़का रहे मीडिया और 'लालुवादी' ?

नई दिल्ली: युवाओं में देशप्रेम जगाने और उन्हें अनुशासित बनाने के लिए केंद्र की योजना ‘अग्निपथ’ का सर्वाधिक और हिंसक विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है। 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी अरेस्ट किए जा चुके हैं और 11 ट्रेनों को फूंक दिया गया है। बिहार पुलिस ने छात्रों से कानून अपने हाथों में न लेने का आग्रह किया है। इन हिंसक प्रदर्शनों की मुख्य वजह छात्रों को कुछ नेताओं, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया मैसेज द्वारा भ्रमित होना बताया जा रहा है। इसमें कुछ यूट्यूब चैनलों का नाम भी सामने आ रहा है।

 

PIB फैक्ट चेक ने ‘सच तक’ नामक एक यूट्यूब चैनल के अग्निपथ योजना पर बने एक वीडियो में फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया है। इस वीडियो में सेना की भर्ती, प्राइवेट एजेंसी के द्वारा होना बताया गया था, जिसका PIB ने खंडन किया है। यह वीडियो अपने आप को ‘सन ऑफ़ बिहार’ कहने वाले मनीष कश्यप ने बनाया है। 2 दिनों के भीतर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो में युवाओं को भड़काते हुए कहा गया है कि, 'सरकार ने देखा कि युवा कुछ कर ही नहीं रहे हैं।' छात्रों को शिक्षा देने के नाम पर SK झा नाम से यूट्यूब चैनल चला रहे एक अन्य यूट्यूबर इंजीनियर SK झा ने भी अग्निपथ योजना के खिलाफ भ्रम फैलाया है। उन्होंने इस योजना का कोई माई-बाप न होना बताते हुए कई गुमराह करने वाली बातें कहीं। 2 दिनों में इस वीडियो को भी करीब सवा लाख लोग देख चुके हैं। झा ने अपने वीडियो के थंबनेल में ‘ये अन्याय है’ का कैप्शन दिया है।

वहीं, फ्यूचर टाइम कोचिंग नामक एक यूट्यूब अकाउंट से भी इसी तरफ की बातें कही गई हैं। इसे ‘काजल मैम’ कह रहीं हैं कि ये स्कीम युवाओं के कैरियर के साथ एक मजाक है। इस चैनल के सब्सक्राइबर 1 मिलियन से ज्यादा हैं और वीडियो पर 2 दिनों में करीब 25 हजार व्यूज आ चुके हैं। इसी वीडियो के कमेंट में खालिद चौधरी को अडानी-अम्बानी का नाम लेते भी नज़र आए हैं। @harshasherni ने 17 जून को एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का प्रदर्शनकारी खुद को लालूवादी कह रहा है। ललुवादी ने कहा कि, 'हम छात्र के साथ हैं। छात्र का माँग है कि कानून वापस लो।'

हालाँकि पत्रकारों ने जब कथित ललुवादी से पुछा कि, किस कानून को वापस लिया जाए वाला सवाल किया कि, तो वो प्रदर्शनकारी वहाँ से खिसक गया। बिहार के ही एक अन्य वीडियो में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी से पत्रकार ने अग्निपथ योजना के संबंध में सवाल किया। इस पर प्रदर्शनकारी का जवाब था कि, 'हमको मनीष भैया बोले हैं तब हम आए हैं। हमको कुछ नहीं पता इसके बारे में।'

'अग्निपथ' विरोधी हिंसा में दब गया IIT छात्रों का ये प्रदर्शन, 3 दिन से धरना दे रहे हज़ारों स्टूडेंट्स

वायुसेना प्रमुख खुद दे रहे 'अग्निपथ योजना' की जानकारी, भ्रम दूर करने में खुद जुटे सैन्य अधिकारी

'अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण..', हिंसक प्रदर्शनों के बीच गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

 

Related News