पेट्रोल की कीमत में तीसरे दिन भी बढ़ोतरी, डीजल स्थिर

पेट्रोल (Petrol) के दाम में रविवार को बार बार तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही जबकि डीजल (diesel) के दाम में बार बार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही है . पेट्रोल फिर दिल्ली (Delhi) में पांच पैसे, कोलकाता (Kolkata) में सात पैसे जबकि मुंबई (Mumbai) और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में सात नवंबर के बाद पेट्रोल के दाम में 2.31 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. बीते सात नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 72.60 रुपये लीटर था. देश में इस समय पेट्राले का भाव पिछले एक साल से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर है. दिल्ली में इससे पहले पेट्रोल का भाव 24 नवंबर 2018 को 75.25 रुपये प्रति लीटर था इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक , दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

फिलहाल , चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था . पिछले सप्ताह 22 नवंबर को ब्रेंट क्र्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई.

क्या नोएडा में 35 रुपए किलो बिक रहा प्याज ? हकीकत जानकर उड़ जाएंगे होश

गिरती अर्थव्यवस्था के लिए राहत भरी खबर, GST कलेक्शन में हुआ बड़ा सुधार

6 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची जीडीपी ग्रोथ रेट

Related News