आम लोगों को बड़ी राहत, एक बार फिर घटे पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में लगतार कमी देखने को मिल रही हैं. ईंधन के दाम तेजी से बढ़ने के बाद तेजी से घट भी रहे हैं. आज एक बार फिर सरकार ने आम जनता को एक बड़ी राहत प्रदान की हैं. ख़बरों की माने तो आज पेट्रोल के दाम में कंपनियों ने 8 पैसे की मामूली कमी की हैं. वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम यथावत हैं. डीजल के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला हैं. राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 76.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा हैं. जबकि डीजल पहले के ही दाम 67.85 रुपए प्रति लीटर में खरीदा जा सकता हैं.

 

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं देश के अन्य महानगरों की बात की जाए तो कोलकाता में पेट्रोल 79.02 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 84.18 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में इस समय पेट्रोल 79.24 रु प्रति लीटर खरीदा जा सकता हैं. 

डीजल के दाम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं देखने को मिला हैं. दिल्ली में डीजल 67.85 रुपए प्रति लीटर में ही बिक रहा हैं. कोलकाता में डीजल आप फिलहाल भाव 70.40 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 72.24 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल 71.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा हैं. 

'डिजिटल इंडिया' से शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता को मिला बढ़ावा- पीएम मोदी

अमरनाथ यात्रा : परिंदा भी नही मार सकेगा पर, 40 हजार जवानों की तैनाती

आमजन को राहत, आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

Related News