'बाबा बागेश्वर जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए', इस नेता का आया बड़ा बयान

पटना: बिहार में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बयानबाजी का दौर आरम्भ हो गया है। तेज प्रताप यादव के बयान पर भाजपा MLA ने तंज किया था। अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। जगदानंद सिंह ने कहा, ''बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए। अफसोस की बात है वह बाहर हैं। जिसको मन करता है वही बाबा बन जाता है। भाजपा ने उन्माद को बढ़ाया है। संत परंपरा को खराब किया जा रहा है। धार्मिक उन्मादियों की एक जमात खड़ी की जा रही है।''

वहीं, तेज प्रताप यादव के बागेश्वर बाबा के विरोध करने वाले बयान पर भाजपा MLA नीरज बबलू ने तंज कसते हुए कहा है कि ''तेज प्रताप धार्मिक आदमी हैं, वक़्त-वक़्त पर वह कभी महादेव बन जाते हैं तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको इस प्रकार का बयान देना चाहिए। जब धीरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए वहां (कथा में) पहुंचेंगे तथा जो रोकने की बात वो (तेज प्रताप) कर रहे हैं तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।''

तेज प्रताप ने कहा था है कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाईअड्डे पर घेराव करूंगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, यदि भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है। बता दें कि, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है। 5 दिन तक यह समारोह रहेगा। बताया जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा ख़बरों में बने रहते हैं।   

VIDEO! चलती स्कूटी में बीच सड़क पर कपल ने फैलाई अश्लीलता, पुलिस ने उतारी खुमारी

भगवा कुर्ता पहनकर कांग्रेस दफ्तर पहुंचे नेता अखिलेश शुक्ला को पार्टी नेताओं ने जमकर पीटा, कपड़े तक फाड़ डाले

IPL 2023: चार साल बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिर फूटा धोनी का गुस्सा, वायरल हुआ Video

Related News