राज्यसभा में बोले PM मोदी- 'अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दे रहे हैं। जी दरअसल ऊपरी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में 15 घंटे की बहस हुई है। ऐसे में सदन के सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर तीखी बहस हुई। अब ऐसा माना जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण के दौरान विपक्ष को जवाब दे सकते हैं।

फिलहाल राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, 'अब तक 11 राफेल विमान आ चुके हैं और मार्च तक 17 राफेल भारत की धरती पर होंगे। अप्रैल 2022 तक हमारे सारे राफेल भारत आ जाएंगे।' वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्यसभा पहुंच चुके हैं। उन्होंने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलना शुरू कर दिया है। राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '50 से अधिक सांसदों ने अपने विचार रखे। मैं सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता हूं। अच्छा होता कि राष्ट्रपति का भाषण सुनने के लिए भी लोग रहते। उनके भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बावजूद बहुत कुछ बोल पाए।'

इसके अलावा उन्होंने कहा- 'पूरा विश्व अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानव जाति को ऐसे कठिन दौर से गुजरना होगा, ऐसी चुनौतियों के बीच। अगर हम पूरी दुनिया को देखें और इसकी तुलना भारत के युवा दिमाग से करें, तो ऐसा लगता है कि भारत अवसरों की भूमि में बदल गया है। एक देश जो युवा है, उत्साह से भरा है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, ऐसे अवसरों को कभी नहीं जाने देगा।''

इस दौरान PM ने मैथिलीशरण गुप्त की कविता की पंक्तियां पढ़ी, जो यह है- 'अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है। तेरा कर्मक्षेत्र बड़ा है, पल पल है अनमोल। अरे भारत! उठ, आंखें खोल..!' वहीं इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'आज के समय में अगर कहा जाता तो ऐसे कहते- अवसर तेरे लिए खड़ा है, तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है, हर बाधा हर बंदिश को तोड़, अरे भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़।' अब भी PM मोदी अपने विचार रख रहे हैं।

कंगना ने शेयर किया फिल्म धाकड़ से अपना सबसे खतरनाक लुक

दुल्हन के फोटो ले रहा था फोटोग्राफर, दूल्हे ने मारा थप्पड़ और फिर...

कोरोना वायरस परीक्षण इंग्लैंड में और अधिक कार्यस्थलों का होगा विस्तार

Related News