'83' में PR मान सिंग का किरदार निभाने पर पंकज त्रिपाठी ने बताई मजेदार बात

फिल्‍म '83' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इन दिनों इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह बेहतरीन अंदाज निभा रहे हैं। फिल्म में रणवीर के अलावा कई बेहतरीन स्टार्स हैं। फिल्म साल 1983 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के साथ जो कुछ घटा उस पर निर्भर है। फिल्म ने पुरानी यादें ताजा कर दीं। फिल्म में रणवीर सिंह, साकिब, ताहिर के अलावा पंकज त्रिपाठी भी अपने अभिनय के लिए खूब प्रशंसा बटोर रहे हैं। आप सभी को बता दें कि पंकज त्रिपाठी टीम इंडिया के मैनेजर पीआर मान सिंग (Pankaj Tripathi is playing the role of PR Man Singh) का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन असल में इन्हें इंडिया की जीत का पता कब चला, वह जानना थोड़ा इंट्रेस्टिंग है।

जी दरअसल पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने पीआर मान सिंह को अच्छी तरह जानने के लिए उनके साथ समय बिताया। उनके साथ हैदराबाद वाले घर गए। उन्हें अपने हाव भाव पर ज्यादा काम करना नहीं पड़ा। बस पुरानी कुछ तस्वीरें और वीडियो देखे और काम बन गया। इसी के साथ उन्होंने बताया, 'मैंने मान सिंह की बॉडी लैंग्वेज से ज्यादा उनके विचारों को कैप्चर किया क्योंकि किसी व्यक्ति का विचार हम देख नहीं सकते लेकिन वही उसकी प्रेरक शक्ति होती है।' इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया कि, 'वह स्पोर्ट्स के फैन नहीं हैं इसलिए उन्हें पीआर मान सिंह के बारे में बहुत कम जानकारी थी, लेकिन जब कबीर खान ने बताया तब उन्हें जानकारी हुई।'

इसी के साथ एक्टर ने बताया, 'उन्हें भारत वर्ल्ड कप जीत चुका है, इसके बारे में ही चार साल बाद पता चला था।' आगे उन्होंने कहा, 'मुझे 1988 में पता चला कि इंडिया 1983 में वर्ल्ड कप जीत चुका है। मैं उस समय 7-8 साल का रहा होउंगा, तब तो हम लोग गांव में गिल्ली डंडा खेलते थे। इतना ही पता था कि लंदन में इंडिया ने इतिहास रच दिया है।' इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'वह ये बात जानकर हैरान थे कि उस समय टीम में 14 खिलाड़ी और एक पीआर मान सिंह थे। सिर्फ यही 15 लोग वर्ल्ड कप के लिए गए थे। इनके अलावा कोई और नहीं गया था। सभी को अपना-अपना सामान खुद ही उठाना था और उसे लेकर ट्रैवल करना होता है जबकि आज के वक्त में तो सभी के साथ एक-एक असिस्टेंट होता है।' आगे उनका कहना रहा कि 'अब और तब के खेल में काफी कुछ बदल गया है।'

नए साल पर बनाना है कुछ खास तो जरूर बनाये रस मलाई केक

इस मशहूर अदाकारा ने दिखाए जनवरी से दिसंबर तक के 12 अवतार, वायरल हुआ VIDEO

पीएम मोदी पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का हमला, बोले- 'बातें बनाने और टीवी पर आने से जख्म नहीं भरेंगे'

Related News