जब शाहीद अफरीदी ने भारत को कहा दुश्मन, पाकिस्तान के इस हिन्दू क्रिकेटर ने लगाई क्लास

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पूर्व फिरकी गेंदबाज़ दानिश कनेरिया के द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और इस दौरान उन्होंने भारत को अपना दुश्मन कह डाला, जिसके लिए पाकिस्तान के इस हिंदू क्रिकेटर (दानिश कानेरिया) ने उनकी जमकर लताड़ लगाई है। बता दें कि पाकिस्तान टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कनेरिया महज दूसरे हिंदू प्लेयर हैं। कनेरिया ने हाल में अफरीदी पर भेदभाव और उनके खिलाफ टीम के खिलाड़ियों को उकसाने का आरोप लगाया था। 

कनेरिया ने यहां तक कह दिया था कि अफरीदी उनसे जलते थे और इसलिए उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं चूकते थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरीदी ने कहा कि कनेरिया उनके लिए भाई जैसे थे, मगर ऐसा खिलाड़ी कैसे उनके चरित्र पर अंगुली उठा सकता है, जो खुद मैच फिक्सिंग कर चुका हो। अफरीदी ने इस दौरान भारत को दुश्मन भी कहा, जिसको लेकर कनेरिया ने उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई। अफरीदी ने कहा कि, 'कनेरिया मेरे छोटे भाई जैसा था, मैं उसके साथ कई वर्षों तक क्रिकेट खेल चुका हूं। लोग उसके कैरेक्टर को जानते हैं। वह हमारे दुश्मन देश को इंटरव्यू दे रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।'

अफरीदी के इस बयान पर कनेरिया ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि, 'भारत हमारा दुश्मन नहीं है। हमारे दुश्मन वे लोग हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को अलग करते हैं।' कनेरिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, 'यदि तुम भारत को अपना दुश्मन समझते हो, तो कभी किसी भारतीय चैनल पर मत जाना। जब मैंने जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध आवाज उठाई थी, तब मुझे धमकी मिली थी कि मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा।'

हैदराबाद को धुल चटाकर बैंगलोर ने लिया पुरानी हार का बदला, जीत से गदगद हुए विराट कोहली

थॉमस और उबेर कप में भारतीय पुरुष टीम ने की शानदार वापसी

सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में इन तीन राज्यों की टीम बनी विजेता

Related News