अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मारा गया पाक घुसपैठिया

पठानकोट : देश की सरहद की रक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों की सतर्क निगाहों से चोरी-छुपे भारत में घुसने की कोशिश करने वाला पाक घुसपैठिया खुद को बचा न सका. सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ ने पठानकोट सेक्टर के बॉर्डर आउट पोस्ट सिंबल पर घुसपैठिए को मार गिराया.

मिली जानकारी के अनुसार जब घुसपैठिए ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की तो सीमा पर तैनात जवानों ने उसे ललकारा. घुसपैठिए रुकने के बजाए बाड़ की ओर बढ़ता चला गया. जब वह सीमा पर लगाई गई बाड़ के काफी नजदीक पहुंच गया तो जवानों ने उस पर गोली चला दी.

आपको बता दें कि सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए लगाई गई बाड़ और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बीच करीब 50 मीटर की दूरी है. जहाँ पाकिस्तान की ओर से प्रायः घुसपैठ की कोशिश की जाती है.लेकिन बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से अपना फर्ज अदा कर दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेरते रहते हैं.

संबंधित खबर के लिए निचे क्लिक करे -

अचानक बिना बताये ड्यूटी से गायब हो गए CRPF के 59 कोबरा ट्रेनी कमांडो

साम्बा में पाकिस्तान ने BSF चौकियों पर की फायरिंग

 

Related News