ओडिशा में तीसरी लहर की आहट, 887 नए कोरोना मामलों में 131 बच्चे शामिल

भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 887 नए केस सामने आए. वहीं 69 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि नए मरीजों में 131 बच्चे भी शामिल हैं. इस प्रकार, संक्रमित होने वाले बच्चों की तादाद पिछले दिन के 12.8 प्रतिशत मामलों के मुकाबले 14.76 प्रतिशत हो गई है, जो कि 18 वर्ष से कम आयु की आबादी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को दर्शाती है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त से अब तक 1,260 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें से 30 की जान जा चुकी है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 10,03,210 केस दर्ज किए गए हैं और 7,562 लोगों की जान गई है. नए मामलों के आने के बाद राज्य में संक्रमण दर 1.29 फीसद हो गई है. नए मामलों में सबसे अधिक 323 मामले खुर्दा जिले से दर्ज किए गए हैं, जिसका हिस्सा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर भी है. वहीं कटक जिले में सबसे अधिक 25 मरीजों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 8,226 लोगों का अब भी कोविड-19 का उपचार चल रहा है, जबकि 9,87,369 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओडिशा में अब तक 2,09,53,280 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इसमें 1,59,82,115 लोगों को पहली खुराक और 49.71 लाख लोगों को दोनों खुराक लगाई गई है.

तेलंगाना मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधन संघ और राष्ट्रीय स्वतंत्र स्कूल गठबंधन ने स्कूलों के लिए मांगी सहायता

टेक्नो ने नई दिल्ली में अपना पहला एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट किया लॉन्च

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कहा- "पुरस्कारों के लिए गुंटूर जिला पुलिस की सिफारिश करेंगे..."

Related News