इस धाकड़ स्मार्टफोन ने बढ़ाई यूजर्स की मुश्किलें

नई दिल्ली : पिछले दिनों चीन की बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oneplus ने अपना बेहतरीन स्मार्टफोन oneplus 6 5 जॉन मई को लॉन्च किया था. साथ ही अब कंपनी के स्मार्टफोन वनप्लस 6, वनप्लस 5, 5T, 3, 3T को एक नई ओटीए अपडेट भी दी गई है. इन अपडेट्स के साथ ही oneplus 6 को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत भी की है. यूजर्स का कहना है कि इस नए अपडेट के चलते वनप्लस 6 की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है. 

गौरतलब है कि इस समस्या का खुलासा तब हुआ जब फोन में ऑक्सिजन ओएस 5.1.6 और 5.1.8 को अपडेट किया गया. यूजर्स ने बताया है कि वनप्लस 6 में 50 प्रतिशत बैटरी होने के बावजूद फोन बंद हो रहा है. 

oneplus 6 आकार 6.28 इंच का हैं. इसका रिजोल्यूशन 1080 x 228 पिक्सल्स हैं. onelpus 6 में 8 जीबी की रैम जबकि 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज प्रदान की गई हैं. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं. इसकी बैटरी क्षमता 3300mAh की हैं. इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया हैं. जिसमे 16 व 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हैं. सेल्फी के दीवानों के लिए भी इसमें दमदार कैमरा मौजूद हैं. 

जेब में रख कर घूम सकते है इस कीबोर्ड को

फ्यूजीफिल्म भारत में लाया नया कैमरा

इन स्मार्टफोन्स को खरीदिये 10000 रुपये से भी कम कीमत में, जानिए फीचर्स

Related News