आज ही के दिन अमेरिकी मरीन ने हैती पर किया था कब्जा, जानिए इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 जनवरी का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

27 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:- 1880- थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया. 1888- वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन किया गया. 1897- ब्रिटिश सैनिकों ने घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया. 1915- अमेरिकी मरीन ने हैती पर कब्जा किया. 1943- अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया. 1948- पहला टेप रिकॉर्डर बिका. 1967- 'अपोलो 1' की हुई दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई. 1969- इराक की राजधानी बगदाद में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फांसी की सजा सुनाई गई. 1974- राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नई दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया. 1988- पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया. 2008- पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू फैला.

27 जनवरी को जन्मे व्यक्ति:- 1922 में भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म. 1907 में प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म. 1886 में टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म.

27 जनवरी को हुए निधन मुग़ल साम्राज्य के सम्राट हुमायूं की मृत्यु 1556 में हुई. अभिनेत्री थेल्मा रिटर को 1969 में दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण पांच फरवरी को उनका निधन हो गया. 20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक निखिल बैनर्जी जी का 1986 में निधन. प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री भारत भूषण जी का 1992 में निधन हो गया था. हिन्दी भाषा के कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक श्री कमलेश्वर जी का 2007 में निधन हुआ था. इण्डोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति हाजी मुहम्मद सुहार्तो का 2008 में निधन. भारत के आठवें राष्ट्रपति रहे श्री. आर. वेंकटरमण (रामस्वामी वेंकटरमण) जी का 2009 में देहांत हो गया था. तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव जी का 2010 में निधन.

'हम ममता बनर्जी के बिना इंडिया ब्लॉक की कल्पना नहीं कर सकते हैं', TMC के ऐलान पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया

आप नहीं जानते होंगे गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये बातें

टूटा I.N.D.I. गठबंधन! ममता बनर्जी के बाद भगवंत मान ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

Related News