कोरोना का बढ़ा भय तो  बंद हुई ओलम्पिक मशाल की प्रदर्शनी

जापान में इमरजेंसी की तैयारी है और इसी कारण इस देश के पूर्वोत्तर के शहर फुकुशिमा में ओलम्पिक खेलों की मशाल की प्रदर्शनी बंद की जाएगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टोक्यो ओलम्पिक के आयोजकों ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा टोक्यो सहित छह अन्य जगहों पर इमरजेंसी की घोषणा के बाद इस मशाल की प्रदर्शनी रोकने का फैसला किया है. यह आदेश लगभग एक महीने तक लागू रहेगा. यह मशाल 20 मार्च को ही जापान में आई थी. 25 मार्च को टॉर्च रिले की शुरुआत होनी थी, लेकिन ओलम्पिक खेलों को स्थगित करने के बाद से रिले को रद्द कर दिया गया. इसके बाद इस मशाल को दो अप्रैल तक जे विलेज में प्रदर्शनी के लिए रखा गया था.

इस खिलाड़ी ने दिखाई दरियादिली बेच दी 102 ट्रॉफियां, पीएम माेदी ने जताया आभार

मारुति सुजुकी लायी स्पोर्ट कार, 8 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ़्तार

इस खिलाड़ी की तरह रोहित के पास है शॉट खेलने का शानदार मौका

Related News