अब कुछ भी हिंदी में कर पाएंगे सर्च, चाहे हो Ok Google, Hindi bolo, जैसे शब्द

कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं अपने Google For India 2019 इवेंट में की हैं जिनमें सबसे खास है कि अब Google Assistant हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करेगा. इतना ही Google ने इसमें हिंदी के अलावा 5 नई भारतीय भाषाओं को शामिल किया है​ जिसमें मराठी, बांग्ला, तेलुगू, उर्दू और ​तमिल शामिल हैं. अब भारतीय यूजर्स Google Assistant पर हिंदी में 'Ok Google, Hindi bolo' कुछ भी हिंदी में सर्च कर सकते हैं. साथ ही हिंदी में बात करने के लिए Google Assistant पर 'Talk to me in Hindi' बोल सकते हैं. यह बाकी सभी भारतीय भाषाओं के लिए आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है.

Vodafone Idea ने इस मामले में Jio को पीछे छोड़ा, जानिए पूरी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google For India 2019 में पूरा फोकस हिंदी भाषा पर रहा. इसी के तहत कई स​र्विसेज को हिंदी में लॉन्च किया गया. ​इतना ही नहीं Google Assistant ने भी कई भारतीय भाषाओं समेत मुख्य फोस हिंदी पर किया है. जिसके बाद यूजर्स हिंदी भाषा में इस सर्विस का उपयोग कर सकेंगे. अगर आपको हिंदी में न्यूज देखनी है तो आपको Google Assistant पर केवल 'Ok Google, Hindi news' बोलने की जरूरत है और आपके सामने हिंदी न्यूज ओपन हो जाएंगी.

Xiaomi Smarter Living 2020: इन प्रोडक्ट की वजह से आपका घर बनेगा खूबसूरत

अपने बयान में इसके अलावा Google का कहना है कि वो वॉयस कमांड सर्विस पर भी काम कर रहा है. जैसे कि Domino से पिज्जा ऑर्डर करने के लिए आपको केवल वॉयस कमांड का उपयोग करना होगा. इसके अलावा आप वॉयस कमांड सपोर्ट की मदद से Ola Cabs बुक करने के साथ ही अपना बैंक अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. Google For India 2019 इवेंट में Google ने अपनी Assistant सर्विस के लिए फोन कॉल सर्विस शुरू की है. vodafone-idea के साथ मिलकर शुरू की गई इस सर्विस में यूजर्स बिना इंटरनेट के फोन पर ही कोई भी सवाल पूछ सकेंगे. यह फोन कॉल सर्विस हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं को सपोर्ट करने की क्षमता रखती है.

भारत में Nokia 7.2 हुआ लॉन्च, इस वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ होगा उपलब्ध

Facebook ने दो साल में हिंसक पोस्ट के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, करोड़ो में हुए पोस्ट डिलीट

BSNL के सस्ते प्लान ने अन्य कंपनीयों की बढ़ाई दुविधा, इस प्लान पर होगी 100 रु की बचत

Related News