सागर में अवैध खनन के मामले में कमलनाथ के मंत्री को NGT का नोटिस

सागर: अवैध खनन के एक मामले में NGT (National Green Tribunal) ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही मुख्य सचिव और सागर जिले के कलेक्टर से 7 जनवरी तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।   बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा में काले पत्थर के अवैध खनन ये मामला संबंधित है।

इसी मामले को लेकर एनजीटी ने नोटिस जारी किया है। साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सागर जिले के एसपी से सवाल किया है कि अवैध खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की महिला महासचिव डॉ जया ठाकुर ने याचिका दाखिल कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है। 

इसके साथ ही अवैध खनन कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की गई है। याचिकाकर्ता का इल्जाम था कि उनकी जमीन पर खुद मंत्री अवैध खनन करा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सीमांकन करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन अब भी जारी है, जिसके लिए NGT ने नोटिस भेजा है।

बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी फिफ्टी में भी आई गिरावट

प्याज़ कारोबारियों पर सरकार ने कसी नकेल, दो टन से अधिक रखने की इजाजत नहीं

RBI : वित्त मंत्रालय को दिया सुझाव, पहले के मुकाबले कर्ज होंगे सस्ते

Related News