बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी फिफ्टी में भी आई गिरावट
बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी फिफ्टी में भी आई गिरावट
Share:

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार का आगाज़ करने के बाद जल्द की बिकवाली का दबाव हावी होने की वजह से बाजार टूट गया. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी फिफ्टी (Nifty Fifty) में लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स सुबह 9.19 बजे पिछले सत्र से 43.57 अंक लुढ़ककर 40,401.58 पर कारोबार करते पाया गया और निफ्टी भी 18.05 अंक की गिरावट के साथ 11,903.45 पर बना हुआ था.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते हफ्ते के मुकाबले बढ़त के साथ 40,527.24 पर खुला और 40,536.42 तक उछला, किन्तु बिकवाली का दबाव बढ़ने की वजह से सूचकांक टूटकर 40,391.04 पर आ पहुंची. जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,445.15 पर क्लोज हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी फिफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 11,939.10 पर खुला था और 11,941.25 के उच्च स्तर तक गया, किन्तु जल्द ही गिरकर 11,898.60 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 11,921.50 पर क्लोज हुआ था. 

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 2.22 फीसद नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सनफार्मा, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर 1.76 फीसद तक लाभ में थे।

प्याज़ कारोबारियों पर सरकार ने कसी नकेल, दो टन से अधिक रखने की इजाजत नहीं

जल्दी से फुल करवा लें अपनी गाड़ी की टंकी, पेट्रोल-डीजल के दामों में आई जबरदस्त गिरावट

एक छोटी सी गलती से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, SBI ने की चेतावनी जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -