नेटगियर R6260 भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत

नेटवर्किंग डिवाइसेज की निर्माता कंपनी नेटगियर ने डुअल-कोर 880 MHz प्रोसेसर से लैस अपना स्मार्ट Wi-Fi राउटर नेटगियर R6260 भारतीय बाजार में लॉन्च किया.

कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी है. नेटगियर ने जानकारी दी कि उसका ये गैजेट 1600 MBPS गीगाबिट स्पीड को सपोर्ट करता है और यह बड़े घरों के लिए बेहद उपयोगी है. 

R6260 डुअल-बैंड स्मार्ट राउटर नेक्स्ट जेनरेशन वाईफाई डिवाइसेज और 802.11 a/b/g/n के साथ कम्पैटिबल है. बयान में कहा गया कि AC1600 तीन गुना ज्यादा स्पीड प्रोवाइड करता है और पूरे घर में HD स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है. 

300+1300Mbps स्पीड और डुअल-बैंड WiFi टेक्नोलॉजी के साथ ये डिवाइस लैग-फ्री मल्टीपल वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टी प्लेअर गेमिंग, अल्ट्रा फास्ट स्पीड और सुरक्षित और भरोसेमंद सर्विस के लिए बेहद उपयुक्त है.

जबरा ने लांच किए वायरलेस इयरबड्स

इन स्मार्ट टीवी को आप अपने बजट में खरीद सकते है

Facebook पर अब 'Dislike' कर निकाल सकेंगे अपनी भड़ास

Related News