मुल्तानी मिट्टी से दूर होंगे मुंहासे

चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं, उनमे से ही एक है मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग. आज यह मिट्टी एक सौंदर्य प्रसाधन के रूप में जानी जाती है. मुल्तानी मिट्टी बहुत गुणकारी होती है, सौंदर्य प्रसाधन के रूप इसका प्रयोग कई प्रकार से किया जा सकता है. आइये आपको बता देते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे. 

* मुल्तानी मिट्टी का लेप चेहरे पर लगाने से निखार तो आता ही है साथ ही मुँहासे भी कम निकलते हैं.

* यदि आप धूप में बहुत ज़्यादा निकलते हैं तो धूप आपकी त्वचा को झुलसा सकती है. इसे गुलाब जल या फिर टमाटर के रस में मिलाकर लगाने से त्वचा सुंदर और स्वस्थ रहती है.

* तेलीय या ऑयली त्वचा के लिए आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर, 4-5 बूँद नींबू के रस और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर फ़ेसपैक बनायें और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगायें.

* यदि आपकी त्वचा रूखी है तो मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का लेप बनाकर चेहरे पर लगायें. इससे चेहरे की त्वचा में नमी बनी रहेगी.

* यदि आपके चेहरे पर अधिक मुँहासे निकलते हैं तो इस मिट्टी में टमाटर और पुदीने का रस मिलाकर लेप तैयार करके नियमित रूप से चेहरे पर लगाना चाहिए. इससे मुँहासे कम हो जायेंगे.

बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के भी चमक सकती है आपकी त्वचा

इस तरह रखेंगी खुद को तो दुल्हन बनने पर दिखेंगी सबसे सुंदर

गंजे पुरुष इस तरह दें अपने आप को स्टाइलिश लुक

Related News