5.28 की लैंबोरगिनी से विवाद में घिरे मुलायम के बेटे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव विवाद में घिर गए हैं। दरअसल प्रतीक यादव ने महंगी कार खरीदी और फिर वे विवादों से घिर गए। प्रतीक ने बताया कि 5.28 करोड़ की लैंबोरगिनी कार उन्होंने ऋण पर ली है। कार के सारे दस्तावेज उनके पास ही हैं।

उन्होंने कहा कि वे अपना कारोबार चलाते हैं उनका कहना था कि मैं बराबर आयकर वहन करता हूं और जो कार खरीदी है उसके दस्तावेज मेरे पास हैं। मैं अपने कारोबार पर फोकस कर रहा हूं। राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक ने कहा कि उनका स्वयं का कारोबार है और वे रीयल एस्टेट व जिम संचालित कर रहे हैं।

उनका कहना था कि जब उन्होंने प्राॅपर्टी में 5 करोड़ रूपए का निवेश किया तो किसी ने भी कुछ नहीं कहा प्रतीक ने कहा कि वे नियमित तरह से कर अदा करते हैं। उनका कहना था कि वे राजनीति में नहीं जाना चाहते हैं उनकी दिलचस्पी इसमें नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रतीक का वीडियो जारी किया था और उन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने असंगत तरह से लैंबोरगिनी कार खरीदी है।

यह  भी पढ़ें 

मुलायम का यू टर्न कहा: सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करूंगा प्रचार

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

एसपी सिंह का आरोप, कहा: बीजेपी पैसे लेकर देती है टिकट

 

 

 

 

 

Related News