एमएस स्वामीनाथन को भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान, PM मोदी बोले- 'मैंने हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि को अहमियत दी'

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह एवं वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी खबर दी. प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. 

दरअसल, रालोद के मुखिया जयंत सिंह के दादा एवं किसानों के मसीहा तथा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को बहुत वक़्त से भारत रत्न देने की मांग उठ रही थी. प्रधानमंत्री की घोषणा पर जयंत चौधरी ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल जीत लिया!' प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. 

उन्होंने चुनौतीपूर्ण वक़्त के चलते भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण किरदार निभाया तथा भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कोशिश की. हम एक अन्वेषक और संरक्षक के रूप में और कई छात्रों के बीच सीखने एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाले उनके अमूल्य काम को जानते हैं. डॉ. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न सिर्फ भारतीय कृषि को बदल दिया है बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा एवं समृद्धि भी सुनिश्चित की. वह ऐसे शख्स थे जिन्हें मैं करीब से जानता था तथा मैंने हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि और इनपुट को अहमियत दी.' 

भाजपा-RSS के नेताओं पर हमला करने के लिए PFI ने तैयार की 'रिपोर्टर्स' की टीम, विदेशों से आया पैसा, कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

भारत और म्यांमार के बीच फ्री आवाजाही बंद, 1643 किलोमीटर लंबी बॉर्डर पर को सील करेगी सरकार !

INDIA गठबंधन से एक और दल बाहर ! अखिलेश यादव ने भी माना - NDA में जा रही है RLD

Related News