दिल को छू लेगी मां से जुड़ी ये खूबसूरत कविता

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 10 मई को मनाया जा रहा है. मदर्स डे का दिन दुनिया की सभी मांओं को समर्पित है. मां हमेशा अपने बच्चों की हर जरूरत और ख्वाहिशों का ख्याल रखती है और बदले में कभी कुछ नहीं मांगती. सभी लोगों के जीवन में भी उनकी मां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. इस मौके को और खास बनाने के लिए हमने मां के लिए कुछ अनमोल लाइने लिखी है.

रूह रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,

चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,

हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,

जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ...

"माँ" की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी,

कभी भुल के भी ना "माँ" को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी..

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ...

कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गई मुझको, माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है...

जबलपुर में 3 नए मामले आए सामने, 108 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

कोरोना की जांच रिपोर्ट में समय लगने पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका की गई दायर

सरकार के एलान के बावजूद नहीं खुली शराब की दुकानें, अब तक 1800 करोड़ का हुआ घाटा

Related News