राजस्थान में कोरोना की मार, मरीजों की संख्या दो हज़ार के पार

जयपुर: राजस्थान में 36 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से इसकी तादाद शुक्रवार को बढकर दो हजार हो गयी है। चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज राज्य की राजधानी जयपुर मे 13, कोटा में 18, झालावाड में 4, भरतपुर में एक नया कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आया हैं। इस दौरान राज्य में इस वैष्विक महामारी से एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद मृतकों की तादाद 29 पहुंच गयी है।

सूत्रों के मुताबिक, जयपुर के जामवारामगढ के रहने वाले 75 वर्षीय इस बुजुर्ग को गत 13 अप्रेल को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। विभाग के मुताबिक अब तक अजमेर में 106, अलवर में 7, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में 2, भरतपुर में 107, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में एक डूंगरपुर में पांच हनुमारगढ में दस, जयपुर में 753, जैसलमेर में 34, झालावाड 24, झुंझुनू में 41, जोधपुर में 310, करौली में 3, कोटा में 140, नागौर में 93, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में 4 संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं।

विभाग के मुताबिक, अब तक 69 हजार 764 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 1964 पाॅजिटिव, 63 हजार 485 नेगेटिव तथा चार हजार 342 की रिपोर्ट आनी शेष हैं।

शेयर बाजार में बिकवाली हावी, 500 अंक लुढ़का सेंसेक्स

अर्थव्यवस्था को मिली एक और चोट, घरों की बिक्री में आई भारी गिरावट

Indigo : कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, नहीं कटेगी अप्रैल माह की सैलरी

Related News