बनारस में मोदी ने किया सबको हैरान, मुस्लिम के दिए हुए शॉल को लगाया माथे से

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव के छटे चरण के आज वोटिंग हो चुकी है, 7 जिलो के चुनाव पर 57 फीसदी वोटिंग हुई है. इस दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में सबका साथ- सबका विकास की बात करी. बता दे कि यह बात उन्होंने लोकसभा चुनावो में भी की थी. यद्यपि कुछ पार्टियां उन पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाती आई है, किन्तु आज कुछ ऐसा हुआ कि सबके होश दंग रह गए.

नरेंद्र मोदी ने बनारस में अपने रोड शो के दौरान ऐसा कुछ किया, जिसका शायद किसी को अंदेशा भी नहीं होगा. बता दे कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो मुस्लिम इलाके मदनपुरा में हुआ था. यहाँ प्रधान मंत्री मोदी ने एसपीजी से कहकर बावनी के सरदार हाजी मुख्तार अहमद महतो द्वारा दिए गुलदस्ते और शॉल को लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि शॉल को मोदी ने माथे से लगाते हुए सिर पर रख लिया.

यही नहीं, उन्होंने कहा, हर मुसलमान मेरा भाई है, देश की तरक्की में आप सभी आगे आएं. प्रधान मंत्री मोदी का शॉल को सिर पर ओढ़ लेना सभी को नया और अजीब लगा.

ये भी पढ़े 

वाराणसी में बीजेपी और समाजवादी समर्थकों में हुई झड़प

Varanasi में निकला अखिलेश राहुल का रोड़ शो

Kulbhushan Jadhav को नहीं छोड़ेगा पाकिस्तान, अपनी बात से मुकरा

 

Related News