कोर्ट के दर पर भटक रही हैं मिस पूजा, ये है मामला

पंजाब की मशहूर सिंगर मिस पूजा इन दिनों मुसीबत के घेरे में फंस गई हैं. मिस पूजा ने अपने एक मशहूर गाने ‘जीजू की करदा’ में हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं का गलत ढंग से चित्रण किया था जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई थी. सूत्रों की माने तो ऐसा सुनने में आया हैं कि इस गाने में यमराज को नशे की हालत में दिखाया गया था जिससे हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओ को ठेस पंहुचा.

पूजा के खिलाफ शिकायतकर्ता एडवोकेट संदीप कौशल ने याचिका दायर की थी जिसके बाद उन्हें अब कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. पूजा के खिलाफ आइपीसी की धारा 295-A, 499 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जब मिस पूजा मुसीबतों के घेरे में आ गई तब उन्होंने अपने बचाव के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई. पूजा ने इन हाई कोर्ट में अपनी खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग की हैं. पूजा द्वारा याचिका दायर करने के बाद जस्टिस हरमिंदर सिंह मदान की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया. खैर अब तो कोर्ट के नोटिस आने के बाद ही पता चल पाएगा कि पूजा के सिर से मुसीबत का साया हटता है या नहीं.

इतनी खूबसूरत हैं साउथ की ये बोल्ड एक्ट्रेस, तस्वीरें देख छूट जाएगा पसीना

प्रिया प्रकाश के 'हवा-हवा' ने कर दिया सभी को मदहोश, वीडियो वायरल

बद्रीनाथ के दर्शन के दौरान फैंस से मुँह छुपाती हुई नजर आई बाहुबली की देवसेना

 

Related News