मिलिए मिलिंद सोमण की सुपरफास्ट माँ से, Watch Video

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हंम बात कर रहे है अभिनेता मिलिंद सोमण के बारे में जो के हमे कई फिल्मो में अपने दमदार अभिनय के चलते हमे नजर आते ही रहते है. अब एक बार फिर से हमे उनकी माँ के बारे में कुछ दमदार खबर सुनने को मिल रही है. जी हाँ बता दे की  मिलिंद की माँ के भी क्या कहने है.

वह आजकल अपने बेटे  से कही  ज्यादा सुर्खियों में चल रही है. बता दे की मिलिंद की माँ का नाम है ऊषा जो के अपने इस काम के कारण आजकल लाइमलाइट में चर्चा में चल रही है. बता दे कि,  फिटनेस के मामले में अभिनेता मिलिंद सोमण ही नहीं उनकी प्यारी व फुर्तीली माँ ऊषा (78 साल) भी कुछ कम नहीं है.  

बता दे कि इनकी मॉम ने मदर्स डे पर 1 मिनट 20 सेकंड (80 सेकेंड्स) तक प्लैंक एक्सरसाइज की. इसका वीडियो मिलिंद ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है "1min 20sec plank for Mother’s day! Not her personal best but good all the same :) " बता दें कि ये एक्सरसाइज कोर स्ट्रेंथ के लिए की जाती है. इसके बाद से ही मिलिंद की माताजी सुर्खियों में छा गई. 

बिग-बी का सिरदर्द, थकान व अनिद्रा भगाने वाला तेल कर रहा लोगों को बीमार...

'ठगों' की मीटिंग हो रही वायरल...

Related News