मिलिंद देवड़ा का बयान, ट्वीटर पर केजरीवाल को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा को दिल्ली के सीएम की प्रशंसा करने के लिए सहयोगी नेता अजय माकन ने आलोचना की है. जंहा केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार दिल्ली के सीएम के तौर पर शपथ ली. वहीं इस दौरान देवड़ा ने ट्वीट करके रेवेन्यू को लेकर केजरीवाल सरकार की तारीफ की. इसे लेकर माकन ने देवड़ा की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ दीजिए उसके बाद आधी अधूरी बात कीजिए. 

जंहा यश भी कहा जा रहा है कि देवड़ा ने ट्वीट में केजरीवाल सरकार की तारीफ करते हुए लिखा, 'कम लोग जानते हैं ऐसी जानकारी साझा कर रहू हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राज्य के राजस्व को दोगुना बढ़ाकर 60,000 करोड़ रुपये कर दिया है और पिछले 5 वर्षों में अतिरिक्त राजस्व को बनाए रखा.दिल्ली अब भारत की सबसे अधिक आर्थिक समझदारी वाली सरकारों में से है.' जानकारी के अनुसार देवड़ा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए माकन ने कहा कि कांग्रेस छोड़ दीजिए उसके बाद आधी अधूरी बात कीजिए. बता दें कि अजय माकन पूर्व में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. 

माकन का ट्वीट: माकन ने ट्वीट किया, भाई आप कांग्रेस को छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ दीजिए उसके बाद आधी अधूरी सच्चाई का प्रचार करिए. चलिए मैं तथ्य साझा करता हूं, जिसके बारे में लोगों को काफी कम पता है. 1997-98- अनुमानित बजट (राजस्व) 4,073 करोड़ रुपये, 2013-14- अनुमानित बजट (राजस्व) 37,459 करोड़ रुपये. चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) में कांग्रेस सरकार के दौरान 14.87% का इजाफा हुआ. 2015-16 में अनुमानित बजट 41,129 और 2019-20 में 60,000 रहा.  आप सरकार के दौरान चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 9.90% रहा.

देवड़ा ने की पीसी चाको की आलोचना: जंहा इस बात पर गौर किया है कि देवड़ा ने इससे पहले विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए स्वर्गीय शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहराने के लिए कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की आलोचना की थी. जंहा  उन्होंने इसे लेकर कहा,'शीला दीक्षित जी एक उल्लेखनीय राजनेता और प्रशासक थीं. सीएम के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, दिल्ली को बदल दिया और इस दौरान कांग्रेस पहले से कहीं अधिक मजबूत थी.उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दोषी ठहराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने अपना जीवन कांग्रेस और दिल्ली के लोगों को समर्पित किया.'

चलती फ्लाइट में महिला यात्री के साथ बदतमीजी, इस एयरलाइन्स पर दर्ज हुआ केस

शिवसेना का सरकार पर तंज, कहा- जनता के पैसों से हो रही ट्रम्प के स्वागत की तैयारी

अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- 'पुलिस किसी की दुश्मन नहीं...'

Related News