जानिए कब लॉन्च होगी MG Astor SUV 7?

MG Motor India की नई मिड-साइज SUV Astor का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। इस फेस्टिव सीजन में MG Motor Astor SUV को पेश करेगी। मार्केट में Astor की सीधी टक्कर ह्युंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस तथा स्कोडा कुशाक के साथ हाल में लॉन्च हुई Volkswagen Taigun से होगी। कंपनी ऐस्टर के एंट्री लेवल वेरियंट को 9 लाख रुपये के आसपास के दाम के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, इसका टॉप एंड वेरियंट 15 लाख रुपये तक जा सकता है। 

दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आएगी ऐस्टर:- ऐस्टर दो पेट्रोल इंजन- 1.5L VTi नैचुरली ऐस्पिरेटेड तथा 1.3L टर्बोचार्ज्ड विकल्प में आने वाली है। इसका 1.5 लीटर नैचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन 108bhp के साथ 144Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसके टर्बोचार्ज्ड इंजन में 220Nm टॉर्क एवं 138bhp की पावर मिलेगी। कंपनी इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश करने वाली है। 

6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प:- गियरबॉक्स की बात करें तो ऐस्टर के नैचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन में आपको 5-स्पीड मैनुअल तथा 8-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। वहीं, टर्बोचार्ज्ड वेरियंट में कंपनी सिर्फ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देने वाली है। 

इन्फोटेनमेंट के लिए फीचर्स की लंबी सूची:- वही बात यदि इंटीरियर की करें तो इस SUV में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ऐस्टर में कनेक्टेड कार फीचर के लिए कंपनी Jio e-SIM भी ऑफर करेगी। SUV में लगा इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार-प्ले तथा ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। ऐस्टर की सबसे विशेष बात है कि इसमें AI सिस्टम असिस्टेंट दिया गया है, जो उपयोगकर्ता के प्रश्नों का उत्तर देता है तथा इसे हिंग्लिश में भी वॉइस कमांड दिया जा सकता है। 

पेंशन-ऑटो डेबिट से लेकर डीमैट अकाउंट तक..., आज से बदल गए कई बड़े नियम

लॉन्चिंग के समय महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देगी Force Gurkha

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए क्या है सेंसेक्स और निफ़्टी का हाल

Related News