पुणे फैशन स्ट्रीट में लगी आग, 448 दुकानें जलकर राख

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बीते शुक्रवार की रात कैंप एरिया स्थिति फैशन स्ट्रीट में आग लग गई। इस आग से छोटी-बड़ी लगभग 448 दुकानें जलकर राख हुईं हैं। इस मामले के बारे में बात करते हुए मुख्य फायर टेंडर अधिकारी प्रशांत रणपासे ने कहा कि, 'करीब 9:30 बजे के आस-पास फैशन स्ट्रीट में आग लगने की घटना को लेकर फोन आया था। इस दौरान मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई थीं लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। मार्केट में लगी आग काफी भयावह थी।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौजूद थे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।' उन्होंने बताया है कि पुणे के फैशन स्ट्रीट में लगी आग की लपटें बड़ी ऊंची थीं। उन्हें शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता था। रात के 1:10 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया है। इस दौरान बाजार में मौजूद सामान पूरी तरह से जल गए। वहीं उनके अलावा फैशन स्ट्रीट के एक दुकानदार के भाई ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, 'शुक्रवार को वीकेंड की सेल के लिहाज से दुकानदार अपनी दुकानों में माल लाकर रखते हैं। हफ्ते के अंत में तीन लाख तक का माल आ जाता है। इस लिहाज से अंदाजा लगा लीजिए कितना नुकसान हुआ होगा। कपड़ों से लेकर इलेट्रॉनिक्स तक के सामान यहां किफायती दाम पर मिल जाते हैं।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि पिछले 15 दिन में कैंप एरिया में आग की यह दूसरी घटना है। जी दरअसल इससे पहले शिवाजी मार्केट में भी आग की घटना सामने आई थी जिसमें 25 दुकानें जलकर राख हो गई थीं।

असम-बंगाल में आज वोटिंग, पीएम मोदी ने युवा दोस्तों से की रिकॉर्ड मतदान करने की अपील

मतदान के पहले ही भड़की हिंसा चुनाव आयोग के वाहन में लगाई आग

MP में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, मिले 2091 नए मामले

Related News