जानिए मारूति की नई डिजायर पुरानी डिजायर से कितनी अलग हैं

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी ऩई कॉम्पेक्ट सेडान डिजायर को लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस कार को 16 मई तक लांच करेगी। आइए जाने नई पुराने डिजायर से कितनी अलग हैं- 

नई मारुति डिजायर- 1.नई मारुति में एंट्री लेवल वेरियंट्स में भी ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबेग लगे होंगें।  2.नई मारुति डिजायर में ABS with EBD एक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा रहा है। 3.मारुति डिजायर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ नेविगेशन फीचर भी दिया जा रहा है 4.नए मॉडल में व्हीलबेस बढ़ाया गया है जिसकी वजह से कैबिन में काफी सारी स्पेस होगा ड्राइव समेत पेसेंजर्स आसानी बैठ सकेंगे। 5.नई डिजायर में इसे बढ़ाया गया है जिससे इसकी डिग्गी में ज्यादा से ज्यादा सामान भरा जा सकेगा। 6. नई डिजायर में इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए जा रहे है। लेकिन इसमें SHVS(Smart Hybrid Vehicle by Suzuki) टेक्नोलॉजी की जा रही है। जिससे नई डिजायर का माइलेज पुराने मॉडल से ज्यादा होगा। 7. नई मारूति डिजायर में क्रूज कंट्रोल का लेटेस्ट फीचर दिया जा सकता है।

पुराना मारुति डिजायर- 1.पुराने डिजायर मॉडल्स के एंट्री लेवल के वेरिएंट्स में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबेग जैसे फीचर नहीं दिया गया है।  2.पुरानी मारुति डिजायर के एंट्री लेवल वर्जन में यह स्टैंडर्ड फीचर नहीं दिया गया है। 3.पुरानी डिजायर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ नेविगेशन फीचर नहीं दिया गया है। 4.पुरानी मारूति स्विफ्ट डिजायर का केबिन ज्यादा बड़ा नहीं है 5.पुराने डिजायर में 320 लीटर का बूट दिया गया था जो कि अपने सेगमेंट में सबसे कम था।  6.इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर इंजन तथा डीजल मॉडल में 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है।  7.पुराने मारूति डिजायर में क्रूज कंट्रोल का लेटेस्ट जैसे फीचर नहीं दिया गया है।

इसरो ने ऑटो कंपनियों को दिया कार की बैटरी बनाने का प्रस्ताव

लैम्बॉर्गिनी हुराकेन परफॉर्मेंट का पढ़े रिव्यू

मारुति कर रही हैं सेफ गाड़िया बनाने पर फोकस

 

Related News