'मारुती सुजुकी बलेनो' बनी अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती सुजुकी को लेकर एक अच्छी खबर आई है. बताया जा रहा है कि कम्पनी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो ने घरेलू बाजार में 2 लाख से ज्यादा यूनिट का आंकड़ा पार कर लिए है. और इस आंकड़े की वजह से बलेनो देश की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कार बन गई है.

बताया जा रहा है इतने काम समय में मारुती की बलेनो को जो रिस्पॉन्स मिला है वो आज से पहले किसी कार को इतने काम समय में नहीं मिला है. आपको बता दें कि इस कार की लॉन्चिंग के बाद से ही इसे खरीदने के लिए लोगो की लाइन लगी हुई है. अब इसका वेटिंग पीरियड चार महीने का है. इस गाड़ी को मारुती सुजुकी ने 26 अक्टूबर 2015 को लांच किया था. जिसके बाद से सिर्फ 18 महीनों में ही इसके 1 लाख 50 हजार यूनिट बिक चुके थे.

मई 2017 तक कम्पनी ने बलेनो की 1 लाख 97 हजार यूनिट बेच दी थी. इस तरह ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब इसने 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं बलेनो जब से लांच हुई है तब से टॉप 10 बिक्री में अपना नाम बनाये हुए है. मई तक की बलेनो की कुल बिक्री में पेट्रोल का आंकड़ा 153743 रहा जबकि डीजल में 43917 गाड़ियां बिकी.

जल्द ही बाजार में आने वाली 'मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2017' जानिए इसकी जरुरी बातें

मारुती की नई डिजायर की बुकिंग '51 हजार' के पार पहुंची

अगले महीने लॉन्च हो सकती है बजाज पल्सर 160 NS

 

Related News