सेंसेक्स की इन छह कंपनियों के शेयर्स में आया उछाल, सबसे ऊपर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज

बीते सप्ताह सेंसेक्स की सबसे ऊपर दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण  2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। 

इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,93,666.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,16,068.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,182.29 करोड़ रुपये बढ़कर 9,31,412.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 12,917.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,99,704.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में 4,355.08 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जिसके बाद यह 3,10,012.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,430.30 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,725.86 करोड़ रुपये पर आ गया। एसबीआई की बाजार हैसियत में 5,488.63 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 2,87,372.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 

इन कंपनियों का कम हुआ बाजार पूंजीकरण - हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 6,277.96 करोड़ रुपये घटकर 4,45,355.96 करोड़ रुपये रह गया है। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,932.77 करोड़ रुपये कम हुआ और यह 3,02,349.51 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी को 12,041.92 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसका बाजार पूंजीकरण 3,07,990.46 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके साथ एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 929.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। यह 3,84,199.95 करोड़ रुपये पर आ गया है।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष पर हैं ये कंपनियां- 1. रिलायंस इंडस्ट्रीज 2. टीसीएस 3. एचडीएफसी बैंक 4. एचयूएएल 5. एचडीएफसी 6. आईसीआईसीआई बैंक 7. कोटक महिंद्रा बैंक 8. आईटीसी 9. इंफोसिस 10. एसबीआई 

NCAER घटा रहा ग्रोथ रेट, ग्रोथ को गति देने के लिए खर्च बढ़ाना जरुरी

पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी, डीज़ल के दाम स्थिर

यदि आपका भी है SBI में खाता, तो इस वजह से हो सकता है घाटा

Related News