अपनी दिलकश आवाज़ के लिए आज भी याद किए जाते है मन्ना डे

बॉलीवुड के चर्चित प्लेबैक सिंगरों में शामिल मन्ना डे जिनकी आज पुण्यतिथि है. मन्ना डे जो कि बॉलीवुड के ख्यात सिंगर की श्रेणी में आते है. मन्ना डे जो की 24 अक्टूबर 2013 यानि आज ही के दिन उनका बंगलूरु में निधन हो गया था. मन्ना डे का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. सिंगर मन्ना डे जो की काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मन्ना डे ने अपनी दमदार सिंगिंग के चलते दर्शको के बीच में अपनी एक अलग ही इमेज को बनाए हुए थे. 

मन्ना डे जो कि अपनी दिलकश आवाज के चलते लोगो के दिलो पर अपनी एक अमिट छाप को छोड़ चुके है. बॉलीवुड में मन्ना डे जिनके दिलकश तरानों की गूंज आज भी लोगो के दिलो पर अपना राज किये हुए है. मन्ना डे जिन्होंने 3500 से ज्यादा गीतों की अद्भुत श्रंखला को सजाया है. हम इन्ही गीतों में से कुछ चुनिंदा गीतों को आपके लिए लेकर आए है...           

ऐ मेरे प्यारे वतन... साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म 'काबुलीवाले' का गीत ऐ मेरे प्यारे वतन....        ऐ मेरी जोहरा जवीं... 

साल 1965 में आई फिल्म 'वक्त' का गीत ऐ मेरी जोहरा जवीं....   लागा चुनरी में दाग... 

साल 1963 में आई फिल्म 'दिल ही तो है' का गीत लागा चुनरी में दाग.  तू प्यार का सागर है...

साल 1965 में आई फिल्म 'सीमा' का यह गाना आज भी लोगों के दिलो में हलचल पैदा करता है. एक चतुर नार... 

साल 1968 की फिल्म 'पड़ोसन' का चर्चित सॉन्ग एक चतुर नार जो की आज भी लोगो की जुबां पर गुनगुनाया जाता है.       ए भाई जरा देख के चलो...

साल 1970 की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का ये गाना हर इंसान को मस्तमौला बना सकता है.  जिंदगी कैसी है पहेली... 

साल 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' का यह गीत 'जिंदगी कैसी है पहेली'..को भी काफी गुनगुनाया जाता है.         यारी है इमान मेरा यार मेरी जिंदगी...

साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' का ये गाना बेहद ही बेहतरीन था.

अपने पति के कपड़े चुराकर पहनती है प्रियंका, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

विजय वर्मा ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष को लेकर किया खुलासा

'दुर्गावती' फिल्म को लेकर घबरा रहीं हैं भूमि, जानिए क्या है वजह

Related News