नीतीश कुमार की जीत के बाद बोले रणदीप सुरजेवाला- 'लोकतंत्र की हत्या हुई है'

नई दिल्ली: बिहार विधासभा चुनाव की मतगणना होने के बाद नतीजे आ चुके हैं और यह नतीजे नीतीश कुमार के पक्ष में आए हैं। ऐसे में हाल ही में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 'किशनगंज और सकरा में पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं लेकिन उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया।' इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि, 'किशनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार 1,266 मतों से विजयी रहा।'

वैसे इससे पहले आरजेडी सीएम नीतीश कुमार पर नतीजों में हेरफेर करवाने का आरोप लगा चुकी है। हाल ही में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘‘बिहार चुनाव में हम कितना फर्जीवाड़ा देखेंगे? किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार 1,266 मतों से जीता लेकिन उसे जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। लोकतंत्र की हत्या हुई है और जनादेश का अपहरण किया गया।''

इसके अलावा सुरजेवाला ने यह भी दावा किया है कि, 'सकरा में कांग्रेस उम्मीदवार 600 मतों से जीता लेकिन उसे 1,700 मतों के अंत से हारा हुआ घोषित किया गया।' बीते कल नीतीश के जीतने के बाद आरजेडी ने कहा कि, 'साज़िशन 4-5 घंटों तक एनडीए tally को 122 और महागठबंधन को 96-100 के बीच रखा जाता रहा। इतना रोकने के बावजूद भी जब महागठबंधन बढ़त बनाने लगा तो मुख्यमंत्री आवास से हेरफेर करने के लिए सीधे जिलाधिकारियों को फोन जाने लगे। सनद रहे चुनाव करवाने वाले सभी राज्य सेवा के ही अधिकारी हैं।' वैसे बीते कल ही कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए कहा गया था कि नतीजे देर से आना स्वाभाविक है।

बिहार चुनाव के नतीजे देख दिग्विजय सिंह ने नीतीश से की यह खास अपील

MP उपचुनाव नतीजे: 19 पर बीजेपी और 9 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत

जीत के बाद बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- 'जय श्रीराम का नारा लगाने में गलत क्या है?'

Related News