कोलकाता वनडे रद्द होने पर भड़कीं ममता, कहा- गांगुली ने हमें बताया क्यों नहीं ?

कोलकाता: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज निरस्त कर दी गई है। पिछले तीन दशक में यह दूसरी दफा है जब भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला बीच में ही रद्द करनी पड़ी हो। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला वनडे धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद लखनऊ में 15 मार्च को दूसरा, जबकि कोलकाता में 18 मार्च को तीसरा मुकाबला खेला जाना था। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज निरस्त किए जाने के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रति नाराज़गी जाहिर की है। ममता ने मैच रद्द करने की जानकारी सरकार को नहीं देने पर नाराजगी जताई है। मीडिया ने ममता बनर्जी के हवाले से कहा कि, 'सौरव के साथ सब कुछ सही था। उन्हें ज्यादा कुछ भी नहीं तो हमें एक शब्द तो बताना चाहिए था। जब मैच कोलकाता में होना था तो कम से कम कोलकाता पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी।' 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, 'मैं यह सम्मान के साथ कह रही हूं। प्रदेश के मुख्य सचिव या गृह सचिव या पुलिस कमिश्नर या सरकार में किसी अन्य को सूचित क्यों नहीं किया गया? अगर कोई फैसला लेने के बाद आप हमें सूचित करते तो क्या हो जाता? हम आपको मैच रोकने के लिए नहीं कह रहे हैं। किन्तु आपने इस स्थिति में होते तो क्या करते?'

कोरोना पर आर अश्विन ने जताई चिंता, कहा- खतरे को हल्के में ले रहे चेन्नई के लोग

IPL 2020 हुआ स्थगित, CSK के ट्रेनिंग कैंप से वापस घर रवाना हुए एमएस धोनी

न्यूज़ीलैंड के स्टार क्रिकेटर को छोड़कर मायके चली गई पत्नी, छोड़ गई ये 'मैसेज'

 

Related News