'अनारकली' डिस्को नहीं...मैडम तुसाद म्यूजियम को चली...

आपको बता दे की दुनियाभर में अपनी खूबसूरती से पहचानी जाने वाली 'मुगल-ए-आजम' की 'अनारकली' अब दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षिक करेंगी. जी हां बता दे की मैडम तुसाद के बॉलीवुड ब्रिगेड में अब नया नाम गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला का जुड़ गया है. जी हां आपको बता दे कि पूर्व में दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के इस साल के अंत तक उनके मोम के स्टेचू के समाचार थे. तथा यह भी पता चला था की अभिनेत्री की मोम की प्रतिमा क्लासिक फिल्म ‘मुगले आजम’ में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली पर आधारित होगी.

ठीक वैसे ही हुआ. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में "दर्द का दस्तूर भी अजीब होता है दोस्तों, बिना मांगे दे जाते है कुछ लोग". मेरी ये पंक्तियां उस "अनारकली" के लिए है, जो अपने सौन्दर्य, प्रेम और प्रतिभा को लेकर हमेशा के लिए अमर हो गयी. जी हां! हम बात कर रहे है, मशहूर अदाकारा फिल्म अभिनेत्री 'मधुबाला' की. जिसने अपने प्रेमरूपी अभिनय से सिनेमा जगत में एक ऐसी छवि बनायीं है कि कोई चाहकर भी उसे मिटा नही सकता है.

आपको बता दे कि, अभिनेत्री मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक मशहूर अभिनेत्री थीं. अपने छोटे जीवनकाल में वह ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ ‘काला पानी’ और ‘हावड़ा ब्रिज’ जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आईं और वे फिल्म उद्योग में बेहद सम्मानित शख्सियतों में से एक थीं. मैडम तुसाद में मधुबाला के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण कर दिया गया है. 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर  

फ़िल्मों में आधा UP दिखाओ, GST भूल जाओ

अब तीन मर्दो संग सनी लियोनी की होगी रासलीला

काजोल ने करण को अपने 43वें जन्मदिन पर बुलाया व गले भी लगाया

आइला! ऋतिक की स्टार्ट अप संग 100 करोड़ की डील

Related News