इम्तियाज अली ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ़, और कह डाली ये बड़ी बात

हिंदी फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही यह फिल्म दो वजहों से चर्चा के केन्द्र में है।इसके अलावा  पहली वजह है 'सार्तिक' यानी की सारा-कार्तिक की जोड़ी। दोनों शूटिंग के कारण से ही अपनी नजदीकियों के चलते चर्चा के केन्द्र में बने हुए हैं। वहीं दूसरी वजह फिल्म की कहानी है।  फिल्म में 1990 के उदयपुर और 2020 के दिल्ली की एक लव स्टोरी दिखाई जा सकती है । दोनों ही मोहब्बत की दास्तान अपने तरीके, भरोसे और रिश्तों के कारण काफी अलग हैं। दोनों ही कहानियों में कार्तिक मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। 90 के दशक की कहानी में वह राघवेन्द्र उर्फ रघु का किरदार निभा रहे हैं। इस कहानी में उदयपुर के पुराने जमाने का चार्म और कार्तिक में छोटे शहर की मासूमियत देखने को मिल सकती है । इस किरदार में फिल्मों का बहुत ही असर देखने को मिलता है। 

10वीं क्लास में पढ़ने वाला रघु फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से काफी प्रभावित होता है और अपने ही स्कूल की लीना (आरुषी शर्मा) से प्यार करने लगता है। ट्रेलर में दोनों के किरदारों में उस जमाने के स्कूल के प्यार को खूबसूरती से बयां किया गया है। वहीं दूसरी कहानी में कार्तिक ने वीर का किरदार निभाया है।  अपने किरदारों के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, 'मेरे दोनों ही किरदार काफी अलग हैं। इसके अलावा उनकी प्रतिक्रिया से लेकर उनका व्यवहार उनके आस-पास का महौल और लोग सभी पूरी तरह से अलग हैं। वही जहां एक तरफ वीर आधुनिक व्यक्ति है जो निजी और सामाजिक जिंदगी में थोड़ा अजीब है। उसे पता है कि उसे क्या चाहिए और यही चीज उसे आस-पास के लोगों से अलग भी बनाती है। वहीं दूसरी तरफ रघु एक नाबालिक लड़का है जो 90 के दशक में बड़ा हुआ है। रघु और वीर जब प्यार करते हैं तो दोनों ही पूरी तरह से अलग है।'

अभिनेता कार्तिक के किरदार के बारे में बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'वीर आदर्शवादी और अकेलेपन में रहने वाला व्यक्ति होता  है। वही  उसे पता है कि उसे क्या चाहिए फिर भी वह हमेशा शंका में नजर आता है। वह ट्रक और तमाम जगह पर दिखने वाले बातों को पढ़ता है और अपनी जिंदगी का सिद्धांत बना लेता है।  वहीं रघुवेंद्र शेखावत उर्फ रघु 90 के दशक में उदयपुर में रहता है।इसके अलावा  वह काफी उत्साही और रोमांटिक व्यक्ति है। वह भावनाओं में बह जाने वाला मजबूत लड़का है। हमने दोनों ही किरदारों की भाषा, बर्ताव, चाल सभी पर काम किया है जिससे दोनों किरदार एक दूसरे से एकदम अलग दिखें। अभिनेता कार्तिक ने बहुत ही मेहनत से अपने दोनों किरदारों को निभाया है। यहां तक कि हमें भी लगने लगा था कि हम दो अलग अलग कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं।'

'भाईजान' के रास्ते पर चल रहे है अक्षय, एक फिल्म के वसूलेंगे 120 करोड़ रुपये

कंगना रनौत ने जाहिर की अपनी इच्छा, मणिकर्णिका के बाद इस फिल्म में करना चाहती है काम

बॉलीवुड के कारण पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं यौन अपराध, पीएम ने लगाया बड़ा आरोप

Related News