लगातार 17 बार जीत चुका है मैच यह खिलाड़ी

लिवरपूल ने सादियो माने (42वें मिनट) के विवादास्पद गोल से वोल्व्स को 1-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में फिर से 13 अंकों की बढ़त बना ली है. उसके 55 और दूसरे स्थान पर मौजूद लीस्टर के 42 अंक हैं. इस जीत के साथ लिवरपूल ने दूसरी बार घरेलू मैदान पर अपने अजेय अभियान को 50 (40 जीत, 10 ड्रॉ) मैचों तक पहुंचा दिया. वह दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम है. ईपीएल के इतिहास में तीसरी बार किसी टीम ने यह मुकाम हासिल किया है. इससे पहले चेल्सी (86, 2004 से 2008) और लिवरपूल (63, 1978 से 1980) ही ऐसा कर पाए हैं.

'वार' से जीता लिवरपूल: माने के गोल को पहले नकार दिया गया था क्योंकि रेफरी को लगा कि गेंद एडम लालना के हाथ से लगी है लेकिन 'वार' समीक्षा के बाद रेफरी एंथनी टेलर का फैसला बदल दिया गया. इसके कुछ देर तक वोल्व्स की तरफ से पेड्रो नीटो ने गोल किया लेकिन 'वार' समीक्षा में आफसाइड की वजह से फैसला उनके खिलाफ चला गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्य मैचों में चेल्सी ने अंतिम क्षणों में चार मिनट में दो गोल कर आर्सेनल को 2-1 से और मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाइटेड को 2-0 की जीत से मात दी.

चोट लगने से खेल से बाहर हुए यह खिलाड़ी...

टेनिस: इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलिंग शारापोवा

इस महान खिलाड़ी ने लगाया Olympic Qualifiers trials 'फिक्स' किए जाने का आरोप

Related News