Mohamed Salah के गोल से लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को दी करारी मात

लिवरपूल ने मोहम्मद सालाह के दो गोल की सहायता से मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-0 से करारी मात देकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में फिर से शीर्ष स्थान बनाने में कामयाब हो चुकी है। सालाह ने पहले शुरुआती गोल करने में लुई डियाज की सहायता की है। डियाज ने 5वें मिनट में ही लिवरपूल को आगे बढ़ा दिया है। जिसके उपरांत सालाह ने सैडियो माने के प्रयास से 22वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया है। माने ने 68वें मिनट में टीम की तरफ से तीसरा गोल दागा जिसमें डियाज ने उनकी सहायता भी की है।

मोहम्मद सालाह ने डियाज की जगह मैदान में उतरे डिएगो जोटा की सहायता से 85वें मिनट में अपना दूसरा गोल भी दाग दिया है। इस जीत से लिवरपूल के 32 मैचों में 76 अंक हो चुके है और वह मैनचेस्टर सिटी को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है। 

सिटी के 31 मैचों में 74 अंक हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नवजात जुड़वां बच्चों में से एक की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाए थे। दोनों टीम के प्रशंसकों मैच इस स्टार स्ट्राइकर के प्रति अपनी सहानुभूति जाहिर की है।

पुराने फॉर्म में लौटे धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'सर रविंद्र जडेजा' का रिएक्शन

प्लेबॉय के लिए कई बार आपत्तिजनक पोज दे चुकी है Ashley

रूसी टेनिस स्टार Maria Sharapova है प्रेग्नेंट, जन्मदिन पर फैंस के साथ साझा की खुशियां

Related News