बिहार की ही तरह देशभर में हो शराबबंदी

नई दिल्ली। एमसीडी इलेक्शन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाईटेड की ओर से प्रचार प्रसार में लगे हैं। इस दौरान जहां वे दिल्ली में रहने वाले बिहारी लोगों को संबोधित करना नहीं भूलते वहीं बिहार राज्य में होने वाली शराबबंदी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अब उन्होंने मांग की है कि बिहार में जिस तरह से शराबबंदी लागू की गई है

उसी तरह से अन्य राज्यों में भी शराबबंदी पर कार्य हो। दरअसल दिल्ली नगर निगम चुनाव में जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुराड़ी क्षेत्र में रोड़ शो किया। इस दौरान जो जनसभा उन्होंने की उसमें भी शराबबंदी की बात कही थी। उन्होंने मांग की कि दिल्ली में भी 7 निश्चय योजना चलाई जाए।

जिससे सड़क और विद्युत सप्लाय की मुश्किल हल हो जाए। नीतीश कुमार ने कहा कि वे आज भी दिल्ली में रोड़ शो और जनसभा कर रहे हैं। जिसमें वे शराबबंदी और दिल्ली की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा दिल्ली के लोगों को कई तरह की सुविधाऐं देने का वादा भी वे कर रहे हैं।

केएफसी एंटीबायोटिक लगे चिकन का इस्तेमाल नहीं करेगा

स्वराज इंडिया के 24 प्रत्याशियों का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द

अपनी अलग अलग आँखों के रंग की वजह से चर्चाओं में है ये मॉडल

 

 

 

 

Related News