भगवान खाटू श्याम बाबा की जीवन लीला पर हुआ मंचन, भारत में पहली बार हुई ऐसी लीला

इंदौर/ब्यूरो।  भारत में प्रथम बार हो रहे खाटू श्याम बाबा के जीवन लीला पर आधारित मंचन के लिए मुंबई से आए लगभग 45 कलाकारों की टीम ने इंदौर में 18 सितम्बर को रविंद्र नाट्य में सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी। खाटू श्याम बाबा की भूमिका में 20 वर्षीय मोहित जोशी अपनी अदाकारी से सबको भाव विभोर कर दिया जब बाबा ने अपना शीश दान किया और कृष्ण से खाटू श्याम होने का वरदान प्राप्त किया तब सभी उपस्थित लोगो ने जोरदार जयकारे से हाल गुंजायमान कर दिया।

वही कृष्ण की भूमिका में टी वी कलाकार ऋषभ शुक्ला ने सभी को कृष्ण की रणनीति से परिचित करवाया कही वो पथरदील दिखे तो कही दयालु बन कर बर्बरीक को महा आशीष प्रदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल,पवन सिंघानिया टीकमचंद गर्ग,विष्णु बिंदल,जगदीश गोयल,अरविंद बागड़ी, राजू समाधान,पवन सिंघल क्रेन,आकाश विजयवर्गीय,राजेश रामबाबू अग्रवाल,मनीष मित्तल आदि उपस्थित रहे। संरक्षक राजेश उषा बंसल पंप,संस्थापक शीतल संजय तोड़ीवाला ने बताया की सभी कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर और सटीक भाव भंगिमा से आपको खाटू श्याम बाबा के जीवन काल में ले जाया गया।

पार्षदों को अपना जूठा पानी पिला रहा था मुस्लिम कर्मचारी, बवाल के बाद हुई कार्रवाई

राधे-राधे करते बांके बिहारी पहुंचीं कंगना रनौत, परिवार संग की पूजा-अर्चना

इंग्लैंड में हिंदू मंदिर पर हमला, धार्मिक ध्वज को उतारकर जलाया!

Related News