लेनोवो S5 हुआ लांच, भारत में जल्द देगा दस्तक

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन S5 लांच कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इसे फिलहाल चाइना मार्केट में ही लांच किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही वैश्विक बाजार में पेश कर दिया जाएगा. चीनी बाजार में लेनोवो एस5 की कीमत 999 युआन रखी गयी है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी फुल स्क्रीन मुहैया कराई है. जिसका रेसोलुशन पिक्सल 2160 X 1080 है. लेनोवो एस5 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया है.

ये दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आते है. ये कैमरा ड्यूल कलर टेम्परेचर फ़्लैश के साथ आता है. साथ ही इससे आप 4के वीडियो कैप्चर कर सकते है. वहीं इसमें सेल्फी व वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा उपलब्ध कराया गया है. लेनोवो S5 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग वैरिएंट्स में लांच किया है. इसका एक वैरिएंट 3जीबी की रैम व दूसरा 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज क्रमशः 32 जीबी और 64 जीबी दी गई है.

लेनोवो एस5 के साथ आने वाले अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, फीचर के साथ ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, और कंपास जैसे तमाम फीचर शामिल किया गए है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्राइड ओरिओ पर बेस्ड है. बैट्रीबैकप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. जबकि इस हैंडसेट को स्ट्यारी नाईट ब्लैक और फ्लेम रेड कलर में पेश किया गया है. हालांकि इस स्मार्टफोन के भारत में लांच किये जाने की कोई आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.

 

वीडियो: BSNL का 58 रूपए वाला प्लान, जियो का सिरदर्द बढ़ा

Google Chrome का नया अपडेट होगा कई फीचर्स से लैस

LG G7 स्मार्टफोन नए कलर में आया सामने

 

Related News