राजनेताओं के स्वागत में टांग दी जूते की माला

भोपाल: राजनेताओं के विरोध का एक अलग ही तरीका इजात किया है मध्य प्रदेश के भोपाल में कोलार एरिया के निवासियों ने. ओम नगर इलाके के वासियो ने नेताओं के स्वागत के लिए जूतों की माला टांग दी और विरोध दर्ज करवाया. मॉनसून से पहले नागरिकों ने इलाके में सुविधाओं के अभाव के खिलाफ ये विरोध किया है. स्थानीय व्यापारी राजेश मिश्रा बताते हैं, 'अभी सिर्फ प्री-मॉनसून बारिश ही हुई है और इलाके की हालत देखते ही बनती है.' उन्होंने आगे कहा कि मानसून में स्थिति बद से बदतर हो जाएगी. उन्होंने भोपाल नगर निगम (बीएमसी) और नेताओं पर दोष मढ़ते हुए कहा कि हर साल नेता यहां आकर वोट मांगते हैं, लेकिन मॉनसून में होने वाली दिक्कतों के निवारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते. 

एक दूसरे निवासी गणेश बघेल ने कहा, 'यहां तक कि बीएमसी अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों को हम कई बार शिकायत भेज चुके हैं लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया. सोसायटी में पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है और सड़कों की हालत बेहद खराब है.' उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक हम विरोध करते रहे और बीएमसी अधिकारियों को ज्ञापन देते रहे ताकि वह हमारे मुद्दों को सुलझाएं लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर हमने जूतों की माला तैयार की है. तो जैसे ही नेता यहां पर वोट मांगने आएंगे तो हम उन्हें दिखाएंगे कि स्वागत कैसे होता है.' 

मामले में ओम नगर के पार्षद एम मीणा ने कहा, 'कॉलोनी की एंट्री के दाईं तरफ एक पुलिया का निर्माण कराया गया था जिसके नीचे सीवर लाइन भी बननी थी. हालांकि कॉन्ट्रैक्टर ने सीवेज लाइन का निर्माण नहीं किया. मैंने इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात की है और लेकिन न तो कोई उनमें से मुआयने के लिए और न ही कोई ऐक्शन लिया.' मीणा ने कहा, 'इस वजह से कॉलोनी के एंट्रेस में सीवर का पानी भर जाता है जो लोगों के घरों में भी पहुंच जाता है.' 

मप्र: मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत में प्याज-लहसुन पर प्रोत्साहन राशि ,,,,,,,

कमलनाथ को जूते पहनाने का वीडियो वायरल

पीएम के एमपी दौरे पर दिग्विजय की खिंचाई

 

Related News