Maruti Suzuki गुजर रही अपने बुरे दौर से, इस रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने जुलाई 2019 में भारतीय बाजार में अपनी कुल 98,210 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की है. इसकी तुलना अगर जुलाई 2018 से की जाए, तो कंपनी की बिक्री में 36.2 फीसद की गिरावट आई है. लाइट व्हीकल सेगमेंट में Super Carry की बिक्री फ्लैट रही, जहां जुलाई 2019 में इसके 1732 यूनिट्स की बिक्री हुई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Ather ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम किए कम, ये है कारण

अगर बात करें मिनी कार सेगमेंट कि तो Alto और पुरानी WagonR की बिक्री में 69.3 फीसद की गिरावट आई है, जहां जुलाई 2019 में इनके 11,577 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं, कॉम्पैक्ट कारों की बात करें तो Swift, DZire, Baleno, Ignis, Celerio और नई WagonR की बिक्री में 22.7 फीसद की गिरावट आई है, जहां जुलाई 2019 में इनके 57,512 यूनिट्स की बिक्री हुई है.यूटीलिटी व्हीकल्स में Vistara Brezza, Ertiga और S-Cross की बिक्री में 38.1 फीसद की गिरावट आई है. जुलाई 2019 में इनके 15,178 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

भारत में Mahindra Mojo ABS हुई पेश, ये है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वैन्स सेगमेंट में भी गिरावट देखी गई है. मारुति सुजुकी की वैन्स की बिक्री में 37.9 फीसद की गिरावट आई है. जुलाई 2019 में इसकी 9814 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है.बिक्री में आई गिरावट के बीच मिड साइज सेगमेंट की कंपनी को बढ़त मिली है. मिड साइज सिडान में Ciaz के 2397 यूनिट्स की जुलाई 2019 में बिक्री हुई है. जबकि, जुलाई 2018 में इसके केवल 48 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

देश का दोपहिया वाहन उद्योग भी मंदी के गिरफ्त में

हर महीने मात्र 947 रुपये दिजिए, हीरो की इस स्टाइलिश बाइक कों खरीदने के लिए जल्दी कीजिए

Honda बाइक्स और स्कूटर्स की खराबी फ्री में करेगी ठीक, जानिए कारण

Related News